कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ MPMLA कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में गवाही के दौरान गेस्ट हाउस कर्मचारी रणधीर सिंह ने उपयंत्री और पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया। उपयंत्री संजय कुमार खरे और पवई पुलिस के अधिकारी पर धमकाने और दबाव डालकर झूठे बयान देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि दिसंबर 2022 में पवई स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था। पवई पुलिस ने 12 दिसंबर 2022 को FIR दर्ज की थी। वहीं 13 दिसंबर 2022 को राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस में पदस्थ कर्मचारी रणधीर सिंह को गवाह बनाया है।
MP Breaking: नेता प्रतिपक्ष पर हाईकोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, ये है पूरा मामला
शहर में खुलेगा MP का पहला ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन
ग्वालियर में प्रदेश का पहला ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (ATS) खुलेगा। हर तरह के वाहनों की फिटनेस जांच होगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 8 माह के भीतर एटीएस शुरू हो जाएंगे। दो कंपनियां को प्रारंभिक पंजीयन के निर्देश भी जारी किये गए है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सभी श्रेणी के वाहनों की जांच ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन से कराना अनिवार्य किया है। अक्टूबर 2024 से इस आदेश का पालन होना है। एटीएस द्वारा जारी प्रमाण पत्र से ही वाहन सड़क पर चल पाएंगे। ग्वालियर के बाद भोपाल, इंदौर और बैतूल में भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन बनेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
ग्वालियर में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। आज बीएलओ घर घर पहुंचकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। जिले के 1659 BLO लगातार 11 दिनों तक सत्यापन करेंगे। मतदाता सूचियो के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर घर जाएंगे। 4 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
मतदान दलों का प्रारंभिक प्रशिक्षण
आज से 26 सितंबर तक प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। आईआईटीटीएम संस्थान में तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिसमें लगभग साढ़े 14 हजार कर्मचारी अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण के दौरान EVM से चुनाव कराने की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
एयरफोर्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
जिले में एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला सुषमा चौहान ने विनीता यादव को भरोसा दिलाते हुए एयरफोर्स में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। विनीता यादव के साथ 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई। विनीता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं आरोपी महिला सुषमा चौहान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक