कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गणेश पूजन के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। शहर के गेंडे वाली सड़क स्थित प्रजापति मोहल्ले में गणेश पंडाल में आरती के दौरान साउंड बंद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें हमलावर पक्ष ने पंडाल में मौजूद लोगो पर लाठी और तलवारों से हमला कर दिया। इस घटना में मां और बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। वही पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है।
दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर स्थित प्रजापति मोहल्ले में गणेश प्रतिमा को स्थापित किया गया है। इसी दौरान परवेज खान, सलमान खान, छोटू खान और इरफान खान वहां आ धमके और उन्होंने साउंड की आवाज को कम करने को कहा। इसी को लेकर वहां मौजूद जितेंद्र यादव का उन चारों से विवाद हो गया। जितेंद्र यादव ने उन चारों की हरकत का विरोध किया तो उस पर लाठी और तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी मां उर्मिला देवी जब अपने बेटे को बचाने आई तो उसको भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। बाद में मोहल्ले के ही जसवंत भिलवार ने बदमाशों का विरोध किया तो उसे भी तलवार मार कर घायल कर दिया। उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गई हैं।
इस घटना में जितेंद्र यादव उसकी मां उर्मिला देवी और उन्हें बचाने की कोशिश करने वाला जसवंत भिलवार घायल हुए हैं। उनके सिर हाथ और पैरों में चोंटे आई हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दलित उत्पीड़न मारपीट और अन्य संगीन धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं सलमान खान, इरफान खान और छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुलिस ने फरार परवेज की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक