सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार की रात आबिद नाम के एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। यह नामली में ग्राम पंचेड़ की घटना है। 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 245 पेटी अंग्रेजी शराब और कंटेनर जब्त, सैनेटाइजर की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का व्यापार

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक ने तीन वर्ष पूर्व एक नन्हे बच्चे का यौन शोषण किया था,इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसकी हत्या की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी त्रिभुवन चौहान,आशुतोष उर्फ भोला और एक नाबालिग बालक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रांरभ की थी। 

एसपी लोढ़ा ने बताया कि थाना प्रभारी नामली धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को निंबाहेडा-भीलवाडा हाईवे पर चित्तौडगढ टोल नाके के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि मृतक आबिद मंसूरी ने विगत 16 मई 2020 को हत्या के आरोपी नाबालिग बालक के आठ वर्षीय छोटे भाई के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया था। 

Jhabua में पानी में बहे 10 लोगों के शव बरामद: तालाब फूटने से दो परिवारों के 12 लोग हुए थे लापता, 2 की तलाश जारी

मृतक आबिद खुद भी उस समय 17 वर्ष का था इसलिए पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज होने के बाद भी नाबालिग होने के आधार पर उसे शीघ्र जमानत मिल गई। लेकिन इसी बात से आरोपीगण मृतक से रंजिश रखते थे। हत्या के आरोपी नाबालिग बालक ने अपने दोनो साथियों त्रिभुवन और आशुतोष उर्फ भोला को साथ लेकर 18 सितम्बर को आबिद पर चाकूओं से हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू बरामद किए  हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus