नई दिल्ली. सूर्य ग्रहण 11 अगस्त यानी कल पड़ रह है. ये साल का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण होगा. इस बार आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में दिखाई देगा. भारत के लोग इस सूर्य ग्रहण को दीदार नहीं कर पाएंगे. इस बार का सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्‍म होगा. ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगेगा. आइए जानते हैं ये सूर्य ग्रहण कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है. साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को दिखाई देगा.

कहाँ देखा जाएगा ये सूर्य ग्रहण?
साल का आखिरी सुर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन जैसे कई देशों के लोग देख पाएंगे. लंदन में सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा.

भारत में सूर्य ग्रहण का टाइम कितने बजे का है?
www.timeanddate.com के मुताबिक, भारत में इस सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की देर रात 12 घंटे पहले 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

क्‍या आंशिक सूर्य ग्रहण को देखना सुरक्षित है?
सूर्य ग्रहण चाहे कैसा भी हो आंशिक या पूर्ण उसे खुली या नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. हालांकि सूर्य ग्रहण को देखने के लिए बाजार में कई तरह के चश्‍मे उपलब्‍ध हैं. इन चश्‍मों का इस्‍तेमाल कर आप अपनी आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना इस खगोलीय घटना के साक्षी बन सकते हैं. सूर्य ग्रहण दूरबीन या पिनहोल कैमरे की मदद से भी देखा जा सकता है.

कैसे देख सकते हैं LIVE Streaming?
जब भी सूर्य ग्रहण या फिर चंद्र ग्रहण आता है तो NASA LIVE STREAMING करता है. लोग इसे यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं. थोड़ी देर में यूट्यूब पर लिंक आ जाएगा. जिसके बाद आप आसानी से देख सकते हैं.