रायपुर. विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 213 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से घोटाले की बू आ रही है. इसमें व्यापम ने ओबीसी कोटे से भर्ती में मेरिट में ज्यादा अंक पाने वाले छात्र को सत्यापन के लिए न बुलाकर कम अंक पाने वाले छात्र का नाम सूची में प्रकाशित किया है, इसके अलावा भी इस भर्ती में कई खामिया धीरे-धीरे उजागर हो रही है.

लल्लूराम.कॉम के पास जो दस्तावेज है उसके मुताबिक एक छात्र जिसका रोल नंबर 210050418 ओबीसी कोटे से रजिस्टर्ड है उसे कुल अंक 86.892 मिले है. ओवर ऑल रैंक में 379 वां रैंक और कैटेगिरी रैंक में 251 वां रैंक है.

वहीं एक और छात्र जिसका रोल नंबर 160450434 है यह भी ओबीसी कोटे से ही रजिस्टर्ड है. इसे कुल अंक 78.596 मिले है, ओवर ऑल रैंक में 1596 वां रैंक और कैटेगिरी रैंक में 996 वां रैंक हासिल किया है.

लेकिन व्यापम ने 1200 रैंक से ज्यादा पीछे पास हुए छात्र को चिन्हांकित अभ्यार्थियों की सूची में नाम प्रकाशित किया है. यह सूचि व्यापम द्वारा 9 अगस्त को ही प्रकाशित की है. बता दें कि ADEO-2017 की यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को हुई थी. 213 रिक्त पदों के लिए हुई इस भर्ती में वेतन बैंड 5200-20200 और 2400 ग्रेड पे निर्धारित किया गया है.