
जालंधर कैंट स्टेशन को रेनोवेट किया जा रहा है जिसके चलते 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित होंगी।
कैंट स्टेशन के शैड को और नए सिरे से पूरी बिल्डिंग को तैयार किया जाएगा। इसके चलते 12 ट्रेनें रद्द जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।

जानकारी के अनुसार यात्रियों को मुश्किल पेश न आए इसके लिए अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उनमें लुधियाना से छेहरटा ट्रेन संख्या (04591), छेहरटा से लुधियाना ट्रेन संख्या (04592), होशियारपुर से जालंधर सिटी ट्रेन संख्या (04597), जालंधर सिटी से होशियापुर जाने वाली ट्रेन संख्या (04598), अमृतसर से नंगल डैम ट्रेन संख्या (14505), नंगल डैम से अमृतसर ट्रेन संख्या (14506), पुरानी दिल्ली से पठानकोट ट्रेन संख्या (22429), पठानकोट से पुरानी दिल्ली ट्रेन संख्या (22430) हैं।
इसके अलावा जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है उनमें 3 अक्टूबर को पठानकोट से जालंधर सिटी ट्रेन संख्या (04642), जालंधर सिटी से पठानकोट ट्रेन संख्या (06949), 4 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर ट्रेन संख्या (04654), अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन संख्या (04653) हैं।
- CG News: 3 माह की मासूम को नर्स ने लगाया डबल टीका… परिजनों ने कहा-नर्स की लापरवाही ने ली जान
- ओडिशा सरकार की बड़ी घोषणा, ढेंकानाल जिले में जल्द ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज
- Bihar News: दरिंदगी की हदें पार! मदद के नाम पर दरोगा ने किया नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार
- Road Accident: मजदूरों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, पांच घायल
- एक बार हो ही जाए… हिंदू हूं या नहीं हूं, मैं सनातनी हूं या नहीं हूं… पूर्व सीएम ने आखिर क्यों कही ये बात?