कानपुर. एक भाजपा नेता ने क्रूरता की हदें पार कर दी. बीजेपी पार्षद की गाड़ी को साइड न देने पर शनिवार रात मेडिकल स्टोर संचालक की इतनी पिटाई की गई कि उनकी एक आंख बाहर आ गई. गंभीर हालत में परिजन व्यापारी को कांशीराम अस्पताल ले गए. यहां से उन्हें एंबुलेंस से एम्स, दिल्ली ले जाया गया.

पुलिस ने भाजपा पार्षद के चालक और एक अन्य मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. संयुक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि भाजपा नेता का नाम आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. श्याम नगर बी ब्लॉक निवासी अमोल दीप सिंह भाटिया का हैलट के सामने मेडिकल स्टोर है. शनिवार देर रात वह मेडिकल स्टोर बंद कराकर पत्नी गुनीत संग कार (थार) से घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक के फ्लैट में मिली लाश, फंदे से लटका था शव, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित के अनुसार रात लगभग साढ़े बारह बजे अफीम कोठी चौराहे से पहले सिटी क्लब के पास वार्ड 95 पशुपतिनगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला की गाड़ी पीछे से आ रही थी. पार्षद के ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर साइड मांगा. ट्रैफिक के चलते साइड नहीं दे पाए तो कुछ आगे चलकर भाजपा पार्षद की गाड़ी ने उनकी थार को ओवरटेक किया और गाड़ी आगे लगा दी. इस दौरान पार्षद की कार मामूली रूप से उनकी कार से छू गई.

इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर में मुस्लिम छात्र की पिटाई का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को लगाई फटकार, दिए ये आदेश…

आरोप है कि गाड़ी में मौजूद पार्षद पति अंकित शुक्ला समर्थकों संग नीचे उतरे और उन्हें गाड़ी से खींचकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपितों ने अमोल दीप सिंह की पत्नी गुनीत से अभद्रता की. पिटाई से अमोल का सिर फट गया और एक आंख बाहर आ गई. पत्नी के अनुसार आरोपित बोले, भाजपा पार्षद हूं मेरा कुछ नहीं कर पाओगे और पति को मरणासन्न छोड़कर भाग निकले. पीड़ितों ने घटना की जानकारी रायपुरवा पुलिस को दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक