Dilip Jaiswal: बिहार बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में दिलीप जायसवाल के नाम की औपचारिक घोषणा की गई. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया. वहीं, एक बार से बीजेपी बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, यह मेरे लिए ऐतिहासिक क्षण है.

दिलीप जायसवाल के दोबारा बिहार भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, मैं बेहद खुश हूं. भाजपा काफी मजबूत हुई है, पार्टी का विस्तार हुआ है और आने वाले 2025 के चुनाव में एनडीए एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराएगी और बिहार में सरकार बनाएगी.

‘निरंतर आगे बढ़ेगी पार्टी’

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, बेहतरीन अध्यक्ष बने हैं. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा निरंतर आगे बढ़ेगी और जैसा कि खट्टर जी ने कहा है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और एनडीए यहां सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है.

दिलीप जायसवाल को दोबारा से बिहार बीजेपी की कमान मिलने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, यह सौभाग्य की बात है. आज भाजपा की राज्य परिषद की बैठक थी, उसमें दिलीप जायसवाल को दोबारा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है. वे निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं.

नित्यानंद राय ने दिलीप को बताया अनुभवी और कर्मठ

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, भाजपा बिहार प्रदेश संगठन पर्व मना रही है, जिसके अर्तगत अपने नए अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है. आज बिहार प्रदेश को एक ऐसा अध्यक्ष मिला है जो अनुभवी, सरल स्वभाव और कर्मठ है. हमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल मिले हैं. 2025 में NDA की सरकार शानदार बहुमत के साथ बनेगी.

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि, बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जी को पुन: निर्वाचित किया गया है और उनका कार्यकाल ऐतिहासिक होना ही है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत मिलेगी.

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, “आज संगठन का चुनाव था, संगठन पर्व हमारा आज समाप्त हुआ. हमारे प्रदेश में डॉ. दिलीप जायसवाल पार्टी के अध्यक्ष हुए और उनके नेतृत्व में संगठन आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- ‘न चांद था, न तारा, न सूरज…’, विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई नोकझोंक, राज्यपाल को भी नहीं छोड़ा