हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देव (Haryana BJP in-charge Biplab Kumar Dev) का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अंबाला में श्री वामन द्वादशी मेले में संबोधन के दौरान बिप्लब कुमार देव ने कहा कि हमारा धर्म सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा, इसे खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे.
मुगल और ब्रिटिश भी खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित भी नहीं कर सकता है क्योकि यहां भगवान श्री कृष्ण, भगवान राम और अनेक ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं. भारत को अध्यात्मिक देश के नाम से भी जाना जाता है.
बिप्लब कुमार देव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण की एक पार्टी के नेता ने सनातन को लेकर टिप्पणी की है वो अशोभनीय है जिसकी देशभर में निंदा हो रही है.
- थाने में लगी बदमाशों की एक्स्ट्रा क्लास, बोर्ड पर लिखवाए अपराध, फिर..
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को दिलाई शपथ, सीएम साय ने दी सोनी को नई जिम्मेदारी की बधाई…
- ओडिशा : भीमसार से अपहृत नवजात शिशु के बारे में सूचना देने पर पुलिस देगी 5 हजार रुपए
- लोगों से डर कर पेड़ पर चढ़ा भालू! फिर हुआ ये…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
- CG में 25 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, साथियों ने उतारा मौत के घाट