स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। जहां टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है, तो वहीं इंग्लैंड बडी़ बढ़त की ओर है, इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त की ओर है, मैच में तीन का दिन का खेल खत्म हो चुका है, और इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 357 रन बना लिए हैं, जबकि 6 विकेट ही गिरे हैं, इतना ही नहीं तीन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया पर पहली पारी में 250 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है, जबकि अभी भी पहली पारी में 4 बल्लेबाज बचे हुए हैं।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स शतक बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं, वोक्स 120 रन बनाकर नाबाद हैं, इसके अलावा बेयरस्टो ने 93 रन की पारी खेली, एलिस्टर कुक 21, जेनिंग्स 11,जो रूट 19, पोप 28, बटलर 24 रन और अभी कुर्रान 22 रन बनाकर नाबाद हैं, और शतकवीर वोक्स का साथ निभा रहे हैं।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
बात टीम इंडिया के गेंदबाजों की करें, इंडियन गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को शुरुआती झटके तो दे दिए, लेकिन इसके बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का आउट नहीं कर सके, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त की ओर है, टीम इंडिया के गेंदबाजों में पहली पारी में ईशांत को 1 विकेट, मोहम्मद शमी को 3 विकेट और हार्दिक पंड्या को 1 विकेट मिला।
टीम इंडिया की पहली पारी
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 107 रन पर ही ढेर हो गई, टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।