बरेली. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बरेली के आईएमए हाल में कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले अपना घर देखें. उनका बेटा गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहा है. जमीन के विवाद में हत्याएं हो रही हैं. प्रदेश में जंगलराज कायम है.
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी कर रही है. गठबंधन और सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. घोसी चुनाव पर बोले- जनता ने उनको जवाब दे दिया है. इसका असर आगे भी दिखाई देगा.
उन्होंने कहा कि लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से उनके घर में ही हत्या हो रही है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस पर केशव प्रसाद कुछ नहीं बोलेंगे. भाजपा बुलडोजर चलाना चाहती है तो मेरे घर पर चलाए. मैं डरने वाला नहीं हूं. भाजपा मुझे खत्म नहीं कर पाएगी. जनता इस जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक