विश्व धरोहर में शुमार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कई जगह पेड़ व पत्थर गिरने, भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक के रिपेयर के चलते रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को तारा देवी से शिमला के बीच 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. इसके लिए रेलवे ने ऑर्डर जारी कर दिया है. इस दौरान कालका-शिमला के बीच सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी. Read More – भगवान गणेश ने यहां लिखी थी महाभारत, प्राचीन गुफा में स्थापित है बप्पा की मूर्ति …

Train-Cancelled

जुलाई में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन हुआ था. कई जगह ट्रैक पर पत्थर गिरे थे और कुछ जगह तो रेल लाइन के नीचे से मिट्टी खिसकने से ट्रैक हवा में लटक गया था. इसके बाद कालका-शिमला के बीच सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. कुछ दिनों पहले ही कालका से सोलन और तारा देवी तक ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. रेलवे ने 30 सितंबर तक ट्रेनों को शिमला तक चलाने का लक्ष्य रखा है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …

यह ट्रेने रहेंगी रद्द

  • टॉय ट्रेन नंबर 045-43, 72451, 52451, 52453, 52459, 52455, 04511 सोलन- शिमला) सहित अप मिक्स ट्रेन. वहीं शिमला से कालका की और चलने वाली टॉय ट्रेन संख्या 52456, 72452, 04544, 52460, 52452, 52454, 04511 (शिमला-सोलन) अगले आदेश तक पूरी तरह रद्द कर दी गई है.