भुवनेश्वर. सीएम नवीन पटनायक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लक्ष्मी बस योजना की शुरुआत करेंगे. वे नक्सल प्रभावित मलकानगिरी से यह योजना शुरू करेंगे. इस योजना का उद्देश्य सुदूर गांवों को बस के जरिए शहरों से जोड़ना है, इसलिए सीएम पटनायक ने राजधानी भुवनेश्वर से करीब 650 किमी दूर मलकानगिरी से इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया है.
राज्य में यातायात की अधोसंरचना को मजबूती देने के लिए सरकार ने सात हजार करोड़ से भी ज्यादा का प्रावधान किया है. इसी कड़ी में लक्ष्मी योजना शुरू की जा रही है. इसके अंतर्गत सस्ती बस सेवा के जरिए गांवों को ब्लॉक, ब्लॉक को जिले और जिलों को राजधानी से जोड़ा जाएगा. पहले चरण में 100 करोड़ रुपए सुविधाजनक बसों पर खर्च किए जाएंगे.
अफसरों ने बताया कि मलकानगिरी में 36 बसें आनी थी. इनमें से 15 बसें आ चुकी हैं. इन बसों में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लक्ष्मी बस योजना का स्टिकर लगाया जा रहा है. बाकी बसें भी आ जाएंगी और 2 अक्टूबर से पहले सभी को तैयार कर लिया जाएगा, जिसका सीएम पटनायक उद्घाटन करेंगे.
लक्ष्मी बस योजना के अंतर्गत पंचायत से ब्लॉक और ब्लॉक से जिलों तक एसी बसें चलाई जाएंगी. इसका किराया काफी कम होगा, जिससे कोई भी इसका लाभ ले सकेगा. ग्रामीण कम किराये में आरामदायक एसी बसों में सफर का लुत्फ उठा पाएंगे. महिलाओं के लिए अलग से रियायत दी जाएगी. सीएम यह योजना शुरू करने के लिए दो अक्टूबर को मलकानगिरी जाएंगे. इस दौरान वे रियायत की घोषणा करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक