शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार और बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खिलचीपुर में कथा के दौरान राजगढ़ के जालपा माता मंदिर के समीप एक नाश्ते की दुकान पर समोसा खाया था, जिसका वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद अब दुकान की बल्ले-बल्ले हो गयी हैं। जहां पहले कुछ ही लोग इस दुकान में आते थे, लेकिन अब यहां समोसा खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती हैं।

‘काहे की रैली हमें नहीं पता’: जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए शख्स ने कहा- घूमने के नाम पर बुलाया और झंडा थमा दिया, VIDEO वायरल

समोसा बनाने वाले दुकानदार ने बताया कि बाबा ने उनके समोसे की जमकर तारीफ की थी। वहीं फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उनके दुकान में समोसे कि डिमांड बढ़ गई। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि समोसा में वे प्याज लहसुन मसाला सब कुछ मिलाते है। वही समोसा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खाया था। वहीँ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया को दिए बयान में इस बात से इंकार किया कि उन्होंने प्याज लहसुन वाला समोस खाया, क्योंकि अक्सर वह खुद अपनी कथाओं में प्याज लहसुन खाने से मना करते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि प्याज-लहसुन में राक्षस का वास होता है प्याज लहसुन खाने वाले पर हनुमान जी की कृपा नहीं होती।

हनुमान जी पर आपत्तिजनक पोस्ट: शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग, इसके पहले भी हिंदू देवी देवताओं पर की गई थी टिप्पणी

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्याज-लहसुन वाला समोसा भले ही न खाया हो, लेकिन उन्हें समोसा खिलाने वाले दुकान की बल्ले-बल्ले हो गयी हैं। दुकानदार ने अब बड़े-बड़े पोस्टर दुकान के बाहर लगा दिए हैं, जिस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समोसे खाते फोटो लगाया गया और लिखा गया “पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पसंदीदा मिर्चा वाला समोसा और चाय यहां मिलती है”। दुकानदार का कहना है पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समोसे खाने के बाद से उनकी दुकान के समोसे काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं, उनकी ग्राहकी भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। आलम ये हैं कि हाईवे से निकलने वाले लोग उनसे यही कहकर समोसा मांगते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री वाला समोसा खिलाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus