Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता वापसी के लिए पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है। इसका जिम्मा खुद नरेंद्र मोदी ने लिया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में दूसरी बार राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज आने वाले हैं।
सोमवार सुबह पीएम मेवाड़ में सांवलिया सेठ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे, और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र और सभा स्थल के 10 किमी के दायरे में कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
पीएम मोदी के आने से पहले ही मंदिर को खाली करवा लिया जाएगा। दर्शन के समय पीएम के साथ उनकी निजी सुरक्षा टीम व सांसद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सिर्फ 1 पुजारी, मंदिर मंडल अध्यक्ष और सीईओ को मंदिर में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में 10:40 बजे सांवलियाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में अस्थायी हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से पीएम सीधा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वे चिकित्सालय ग्राउंड के एक डोम में प्रदेश की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
पीएम की सभा के लिए सांवलियाजी में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता वाले पांच बड़े डोम बनाए गए हैं। साथ ही महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में अब तक 106 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी: 20.53 लाख किसानों को 23 हजार 790 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
- राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: MP पर्यटन के ‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ को प्रमोट करेंगे बाइकर्स, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचे खजुराहो
- सीएम साय ने भक्तिन माता राजिम की भव्य कांस्य प्रतिमा के लिए की 5 करोड़ की घोषणा, कहा – माता राजिम के आदर्श सभी समाजों के लिए अनुकरणीय
- सिर्फ B नहीं बीजेपी की A और C टीम भी हैं प्रशांत किशोर, राजद ने वीडियो शेयर कर दिया सबूत
- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में ब्रह्मा जी ने किया था प्रथम यज्ञ, संगम की हर लहर में बसी आस्था… आइए चलें महाकुंभ