Water Fountain for Home Vastu : धरती पर पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। पानी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। जीने के लिए तो जल तो जरूरी होता ही है। लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिष शास्त्र में भी इसे खास महत्व दिया जाता है।
धर्म शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन जल से जुड़े कुछ उपायों को करने से आर्थिक लाभ होता है। साथ ही कष्ट दूर होते हैं। तरक्की के नए द्वार खुलते हैं। ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे आप भी अपने जीवन में अपना कर इसका लाभ ले सकते हैं.
सूर्य देव को ऐसे दें अर्घ्य (Water Fountain for Home Vastu)
हर सुबह नहा धोकर सूर्य देव को जल में लाल सिंदूर और फूल डालकर अर्घ्य दें। ऐसा करने से सेहत से जुड़ी समस्याएं खत्म होती है। साथ ही जीवन में सफलता मिलती है.
पशु-पक्षियों को पिलाएं जल (Water Fountain for Home Vastu)
रोजाना पशु और पक्षियों को पानी पिलाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पुण्य प्राप्ति होती है और कुंडली के दोष से मुक्ति मिलती है.
नहाते समय करें ये उपाय
नहाते समय पानी में हल्दी, नमक या गुलाब जल में से कोई भी एक चीज मिलाएं और इस पानी ने स्नान करें। ऐसा करने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.
रात को सोते समय करें ये काम
रात को सोते समय रोजाना सिरहाने एक ग्लास पानी भरकर रख दें, सुबह उठते ही पानी को फेंक दें। ऐसा करने से कष्टों का निवारण होता है.
शनि दोष दूर (Water Fountain for Home Vastu)
शनि से जुड़ा दोष दूर करने के लिए तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें कुछ बूंदें सरसों के तेल की और थोड़े नीले फूल मिला लें। अब इसे पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। इस उपाय से भी शनि का दोष दूर हो सकता है और परेशानियां कम हो सकती हैं.
मुख्य द्वार पर शुद्ध जल का पात्र
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में किसी की नजर लग गई है, तो ऐसे में अपने घर के मुख्य द्वार पर शुद्ध जल का पात्र रखने से घर में लगा नजर दोष खत्म हो जाता है।साथ ही घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है.