इंदौर, हेमंत शर्मा। आज डिजिटल जमाने में सारा काम ऑनलाइन हो गया है। शॉपिंग से लेकर कई सारे ऐसे काम हैं जिसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती, बस घर बैठे ही सारे काम फोन से हो जाते हैं। जालसाज इसी का फायदा उठाकर लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं और उनकी जमा पूंजी को साफ़ कर रहे हैं।

महंगाई पर सियासत: रागिनी नायक ने गैस सिलेंडर पर माला डालकर दी श्रद्धांजलि, कहा- उज्जवला योजना रसोई की शोपीस बन गई है

इंदौर में पिछले कुछ दिनों से ऐसे ही साइबर ठग सक्रिय हैं और फर्जी व्हाट्सएप मैसेज या एसएमएस कर कर लोगों के साथ ठगी करते हैं। जालसाज एक मैसेज करते हैं जिसमे बिजली कनेक्शन काटने का भय दिखाया जाता है और उनके दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। जैसे ही कोई शख्स उस पर क्लिक करता है वैसे ही उपभोक्ता का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।

इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 2 साल में 100 से ज्यादा शिकायत सामने आ चुकी है। जिसमें कई लोग ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। साथ ही डीसीपी निमिष अग्रवाल ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की अनजान लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया है।

MP NEWS: आम के पेड़ से लटक कर दी जान, इस वजह से परेशान था युवक, परिजनों ने जताई ये आशंका

पुलिस के मुताबिक विद्युत वितरण कंपनी की ओर से ऐसा कोई भी मैसेज नहीं भेजा जाता और न ही कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कराई जाती है। ठग अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाते हैं। इसमें कई पढ़े लिखे लोग भी ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही कई बार फेसबुक इस्तेमाल करते वक्त लोन देने के लिए कंपनियों के प्रचार प्रसार के संदेश दिखाई देते हैं जिस पर कई लोग डाउनलोड कर उसे अप्लाई कर देते हैं। लेकिन वह एप्लीकेशन भी नकली होता है और उसके बाद आपके खाते से राशि निकाल ली जाती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus