शब्बीर अहमद,भोपाल। 1 अक्टूबर से तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 209 रुपए की वृद्धि कर दी है। गैस के दाम बढ़ने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सिलेंडर पर माला डालकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, जैसे ही त्योहारों की शुरुआत होती है मोदी जी महंगाई की सौगात दे देते हैं।

रागिनी नायक ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में महंगाई की मार है। पेट्रोल डीजल 100 के पार हो गया है। एक तरफ तथाकथित मामा जी ने लाडली बहनों से 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था। वहीं दूसरी तरफ मोदी जी ने कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपए महंगा कर दिया।

MP में पकड़ाए छत्तीसगढ़ के तीन युवक, बाइक में ले जा रहे थे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस 

उज्जवला और कमर्शियल सिलेंडर सच्चाई सबके सामने है

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, उज्जवला और कमर्शियल सिलेंडर सच्चाई सबके सामने है। ये लोग भ्रम फैलाते हैं कि कमर्शियल सिलेंडर से आम आदमी के जीवन में असर नहीं पड़ता है। 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा में रहने वाले मोदी जी और उनके मित्र अदानी पर असर नहीं पड़ता है। लेकिन दिन का 27 रुपए कमाने वाले आम इंसान की थाली पर जरुर असर पड़ेगा।

MP Crime: देर रात घर में घुसकर मारी गोली, पिता पर किया फायर चुका, दूसरी गोली बेटे को लगी, मौके पर मौत

नायक ने कहा, ये लोग (भाजपा) गांधी जी के एनक को तो अपना रहे हैं लेकिन उनके नजरिए को नकार देते हैं। 200 रुपए बढ़ाते हैं फिर 200 रुपए कम करके जनता को बेवकूफ बनाते हैं। उज्जवला योजना आज रसोई का शो पीस बन गई है। केवल 15 फीसदी महिलाएं ही उज्जवला योजना के अंतर्गत रीफिल करवा पाईं हैं। पिछले 9 साल में सब्सिडी को घटाकर 36 हजार करोड़ ही बची है। पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार यूपीए सरकार में 2लाख करोड़ की सब्सिडी मिली है।

MP की सियासतः समझौता ब्लास्ट मामले में बेगुनाह साबित राजेंद्र चौधरी निर्दलीय मैदान में उतरेंगे, देपालपुर में दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर किया पलटवार

रागिनी नायक ने आगे कहा कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर तो यहां तक कहती हैं कि जो महिलाएं सुसंस्कृत नहीं होती, वही चूल्हा फूकती हैं। मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बयान बताता है कि सरकार किस हद तक संवेदनशील हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus