Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर हजारों लोगों से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने क्रिप्टो खाता खुलवाने के बाद इन लोगों से पोंजी योजनाओं में निवेश के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया.
जानकारी के अनुसार इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सरगना फरार है. ये पूरा मामला हिमाचल प्रदेश का है. फिलहाल कांगड़ा और हमीरपुर में हुए फर्जीवाड़े के ही आंकड़े सामने आए हैं. अन्य शहरों की जानकारी आने पर ठगी की रकम दो हजार करोड़ रु. के पार जाने की आशंका है. गिरोह के सदस्यों ने शुरुआत में लोगों को कम समय में भारी रिटर्न का झांसा देकर नेटवर्क खड़ा किया. गिरोह ने 5 साल में चार फर्जी क्रिप्टो शुरू किए और इनकी कीमत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते रहे. साइबर क्राइम विभाग के एसपी रोहित मालपानी ने बताया, उन्हें इस साल 50 शिकायतें मिल चुकी हैं. आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं.
जांच के दौरान ठगी के ऐसे कई और मामले सामने आए हैं. डीजीपी संजय कुंडु ने कहा, गिरोह की संपत्ति की जानकारी को लेकर वित्तीय जांच जारी है साथ ही सरगना को जल्द पकड़ा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक