रतलाम. बचपन के कई लोग तरबूज का बीज पेट में चल जाने से डर जाते थे कि कहीं कोई पेड़ न उग जाए. हालांकि किसी जीवित जानवर के शरीर में पेड़ उगने की बात आपने कहीं नहीं पढ़ी होगी. लेकिन ऐसा ही मुमकिन हुआ है मध्यप्रदेश के रतलाम में.
रतलाम में एक किसान को अंदाज नहीं था कि उनके फेंके बीज से एक चूहे के शरीर पर पौधा उग आएगा. यही नहीं यह पौधा काफी बड़ा भी हो गया है. डेली मेल की खबर के अनुसार, मध्यप्रदेश के रतलाम में नायन गांव में मौजूद यह चूहा चर्चा में है.
पेशे से किसान दातार सिंह ने सोयाबिन की खेती के लिए अपने खेत में इसके बीज डाले थे. इसके बाद जब वह पौधा उगने पर खेत में 7 अगस्त को किटनाशक डालने पहुंचे तो हैरान रह गए. उन्हें एक जिंदा चूहा दिखाई दिया जो आसानी से चल नहीं पा रहा था. उसके शरीर पर सोयाबिन का पौधा उगा हुआ था. यह पौधा गर्दन से होते हुए मिट्टी में लगा हुआ था. दातार सिंह ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
साथ ही चूहे को अपने साथ ले आए और पौधे को उसके शरीर से अलग किेया. चूहे की इस हालत को देखकर कई वैज्ञानिक और कृषि एक्सपर्ट भी हैरान हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक बुआई के वक्त यह चूहा घायल हो गया होगा और उसके घाव में सोयाबिन दब गया होगा. साथ ही घायल होकर मिट्टी में दबे होने से यह पौधा उसके अंदर से निकल आया हो.
एक्सपर्ट के मुताबिक चूहा काफी दिनों तक बिना खाए पीये रह सकता है. पौधे के बड़े होने पर पौधे ने चूहे के पोषक तत्वों का इस्तेमाल किया होगा. दातार ने इस साल की शुरुआत में बीज डाले थे.