रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर (Lalluram Impact) हुआ है. बस्तर के प्रभारी संयुक्त संचालक एचआर सोम पर लगे आरोप और मामले के जांच का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम के पॉवर सेंटर में किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने एचआर सोम को बस्तर के प्रभारी संयुक्त संचालक के पद से हटा दिया है. अब उनके जगह संजीव श्रीवास्तव को बस्तर संभागीय संयुक्त संचालक बनाया गया है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश में बस्तर के संयुक्त संचालक एचआर सोम को हटाते हुए संजीव श्रीवास्तव को बस्तर का नया संयुक्त संचालक बनाया गया है. वहीं एचआर सोम को डीपीआई में उप संचालक बनाया गया है.
देखिये आदेश-
पढ़िए पॉवर सेंटर का पोस्ट
सदाचार का ताबीज
सरकारी व्यवस्था में सदाचार की परिभाषा अलग होती है. शिक्षा विभाग के एक अफसर ने सदाचार का ताबीज पहन रखा है. इस ताबीज का असर यह है कि करोड़ों के घोटाले का आरोप होने के बावजूद यह अफसर विभाग का लाडला बना बैठा है. अफसर पर लगे आरोपों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है. दो करोड़ 18 लाख रुपए का फर्नीचर घोटाला, दो करोड़ 35 लाख रुपए का बर्तन घोटाला, पैसे लेकर नियम विरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति, ट्रांसफर पोस्टिंग में बड़ा घालमेल और ना जाने क्या-क्या. इस अफसर की शिकायत मुख्यमंत्री से भी हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच के लिए कह दिया. ईओडब्ल्यू में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी जारी हुए. मगर सिस्टम है कि मानता नहीं. सदाचार के ताबीज की ताकत में बड़ा असर है. आचरण भ्रष्ट क्यों ना हो, सदाचारी दिखते रहना जरूरी है. सुनते हैं कि इस अफसर को प्रमोशन तो मिला ही, हाल ही में ठीक ठाक पोस्टिंग भी मिल गई है. अब तक जिला संभालते थे, अब संभाग की जिम्मेदारी है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें