शरद पाठक, छिंदवाडा। बाल बांका होना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बाल ही चोरी हो जाएं तो मामला और भी रोचक हो जाता है। जी हां मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां चाल लाख के बाल चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर आधा माल जब्त किया है। यह पूरा मामला जिले के चांदामेटा थाने के बड़कुही का है।
बड़कुही से चार लाख के बाल की चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने चोरी किया गया आधा माल बरामद कर लिया है। दो लाख के बाल जब्त कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं बाल खरीदने वाला महाराष्ट्र का व्यापारी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। चांदामेटा थाने में जिले के एसपी विनायक वर्मा ने इस मामले की जानकारी दी।
एसपी विनायक शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के महादेव सेवरकर ने 13 सितंबर को चार लाख रुपयों के बालों की चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। उनके गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। ये बाल महिलाएं घर घर जाकर इकट्ठा करती है। इसे महाराष्ट्र में पांच हजार रुपए किलों में बेचा जाता है। पुलिस ने इस मामले में वरुड के राजेष ठाकरे और राहुल को गिरफ्तार किया। उनसे आधा माल बरामद कर लिया। शेष माल महाराष्ट्र के अकोला के व्यापारी जानराव पंचारे ने खरीदा था। फिलहाल व्यापारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
LNIPE के छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: कई बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक