कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) में फूड पॉइजनिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां करीब 100 छात्र छात्राएं बीमार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नवनिर्मित 1000 बिस्तर की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 6 छात्र-छात्राओं की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है तो वही 6 में से एक छात्र को सांस लेने की तकलीफ के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है।

सतना में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी: मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, दो को सुरक्षित निकाला, देखें वीडियो

वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को बुखार और उल्टी दस्त की शिकायत के बाद इलाज किया जा रहा है। जिनकी हालत में अब सुधार देखा जा रहा है। देश के प्रतिष्ठित इतने बड़े संस्थान में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन भी हरकत में आ गया है। हॉस्पिटल मे भी अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ के साथ ही मेडिकल कॉलेज डीन अक्षय निगम ने भी बीमार छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का हाल जाना। वहीं ड्यूटी डॉक्टर को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ फूड पॉइजनिंग का यह मामला मंगलवार देर रात जब सामने आया, तब एक के बाद एक छात्र-छात्राओं को 1000 बिस्तर के नवनिर्मित अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 100 के आसपास स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती किए गए थे, जिनकी हालत देखते हुए, उनका इलाज शुरू किया गया है। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत परीक्षण करते हुए इनमें से गंभीर 6 स्टूडेंट को आईसीयू में भर्ती कराया। जिनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है, क्योंकि उसे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही थी।

Burhanpur News: रुई की गठानों में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका 

बताया गया है कि 2 अक्टूबर की रात को खाने के बाद छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ना शुरू हुई थी और मंगलवार सुबह तक इसमें इजाफा होना शुरू हो गया था। इसके बाद एलएनआईपीई प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी छात्र-छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद से उनका इलाज किया जा रहा है हालांकि कुछ छात्रों को आराम मिलने लगा है। फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार स्टूडेंट की तबीयत की निगरानी कर रही है और उन्हें हर संभव इलाज दिया जा रहा है। प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है।

LNIPE की बॉयज मैस पर रेड

खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन और पुलिस ने LNIPE की बॉयज मैस पर छापा मारा है। SDM दलबल के साथ मैस पहुंचे है। जहां फूड की चेकिंग की जा रही है। आपको बता दें कि लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus