स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के बाद तुषार अरोठे को भी इस्तीफा देना पड़ा है। और अब इनकी जगह पर बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के लिए नया कोच भी नियुक्त कर दिया गया है।
इस क्रिकेटर को नई जिम्मेदारी
भारत के पूर्व क्रिकेटर रमेश पोवार को अब बीसीसीआई ने नई जिम्मेदारी दी है, रमेश पोवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए हैं, कोच तुषार अरोठे के इस्तीफे के बाद रमेश पोवार टीम के अंतरिम कोच थे, जिन्हें अब पूरी तरह से मुख्य कोच की जिम्मेदारी दे दी गई है। 40 साल के रमेश पोवार 30 नवंबर 2018 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद पर रहेंगे।
रमेश पोवार की कोचिंग में यहां खेलेगी टीम
रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाकर बीसीसीआई ने उन्हें एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी है, जहां रमेश पोवार के सामने भी खुद को साबित करने की चुनौती होगी।
रमेश पोवार की कोचिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, और फिर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी, इसके बाद नवंबर में टीम वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।
टीम इंडिया से खेल चुके हैं रमेश पोवार
भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज रमेश पोवार भारत के लिए 31 वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पोवार पिछले डेढ़ साल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ने वाले तीसरे कोच हैं, अरोठे से पहले इस पद पर पूर्णिमा राव थीं।