स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, सीरीज में दो मैच खत्म भी हो चुके हैं, और दोनों ही मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, हार के बाद टीम इंडिया की हर जगह आलोचना हो रही है, कोच, कप्तान इन दिनों आलोचकों निशाने पर हैं।
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से शुरू होना है, उससे पहले ही विराट कोहली ने सोशल साइट में बहुत ही इमोशनल मैसेज डाला है, जिसको लेकर वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।
कोहली ने किया मैसेज
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक पर लिखा है कि कभी हम जीतते हैं और कभी हम सीखते हैं, आपने कभी हमारा साथ नहीं छोड़ा, और हमने भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की, हर उतार चढ़ाव में हम साथ हैं। इस इमोशनल मैसेज के बाद एक बार फिर से विराट कोहली सुर्खियों में आ गए हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तो शानदार बल्लेबाजी की, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली ने 149 और दूसरी पारी में भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे।
टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में अभी 0-2 से पीछे है, टीम इंडिया की बल्लेबाजी जो उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती थी, मौजूदा सीरीज में वही सिरदर्द बनी हुई है, टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं, सलामी जोड़ी तो फ्लॉप हैं ही मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पा रहा है।