कुमार इंदर, जबलपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश पुलिस एक्शन मोड़ में आ चुकी है. इसी कड़ी में जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई के बाद से बदमाशों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए ऑपरेशन शिकंजा के तहत यह कार्रवाई की है. जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के नेतृत्व में एएसपी सोनाली दुबे, कमल मौर्य,प्रदीप शेंडे, सूर्यकांत शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है.
LNIPE के छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: कई बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती…
एक साथ कई ठिकानों पर छापा
जबलपुर पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले बदमाशों की धरपकड़ की है. लार्डगंज थाना पुलिस ने राजू केवट बदमाश से एक रिवाल्वर दो कारतूस, आकाश पटेल से एक रिवाल्वर दो कारतूस, पीएनटी कॉलोनी से अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार से गोल बाजार के पास उमेश बंजारा से एक पिस्टल जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने कई अन्य शातिर बदमाशों अपराधियों को पकड़ा है.
जबलपुर एसपी ने दी ये जानकारी
जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसका मकसद साफ है कि विधान सभा चुनाव में किसी तरह का कोई भी खलल न हो. एस पी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश है जो कि अवैध हथियारों को लेकर शहर में घूम रहे है और घातक अपराधों को अंजाम भी दे सकते है. क्राइम ब्रांच और आधा दर्जन से अधिक थाना पुलिस ने 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक