Rajasthan News: राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने एवं राज्य में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने हेतु अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के जोधपुर स्थित होटल घूमर के पुनरूत्थान, जीर्णोद्धार तथा पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए 4.92 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। यह राशि पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से व्यय की जाएगी।
इस राशि से होटल में विभिन्न रिनोवेशन कार्य होंगे। फर्नीचर एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की खरीद की जाएगी। इससे होटल में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही, राजस्व अर्जन में वृद्धि होगी।
। बस यात्रियों की सुविधाओं के लिए डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं एवं मकराना में आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके निर्माण के लिए 3.94 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक तथा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
सीएम गहलोत की स्वीकृति से लाडनूं में 2 करोड़ रुपए एवं मकराना में 1.94 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे। इस वित्तीय वर्ष में 1-1 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इनसे यात्रियों को स्टैंड पर ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अररिया में अवैध संबंध का विरोध करने पर भाभी और पति ने महिला को जिंदा जलाया, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- मुंबई BJP चीफ शेलार का बड़ा आरोप: शिंदे सरकार के प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल, BMC कमिश्नर को पत्र लिखकर की जांच की मांग
- One Year of Vishnu Deo Sai Government: मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने रेत कला से छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन और विकास को दिखाया, देखें VIDEO …
- गृहमंत्री अमित शाह 3 दिनों के लिए आ रहे छत्तीसगढ़ : सरेंडर कर चुके नक्सलियों से करेंगे चर्चा, राज्य की कानून व्यवस्था पर लेंगे बैठक
- नप गए SDM : रिश्वत लेने के मामले में शासन ने कर दी छुट्टी, गिरी निलंबन की गाज