भोपाल. स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश में आज दो शर्मनाक तस्वीरें सामने आईं हैं। जोबट में जहां बच्चों को बांटने के लिए नगर पालिका के कचरा वाहन में भरकर मिठाई लाई गई तो शिवपुरी जिले के खनियाधाना में डस्टबिन में भरकर बच्चों को बूंदी बांटी गई।
आज आजादी की 72 वी वर्षगांठ है और ये तस्वीरें कई सवाल खड़े कर रही हैं। आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के जोबट में भी आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, बच्चों को बाद में मिष्ठान वितरण भी किया गया। लेकिन, ये मिष्ठान नगर पालिका के कचरा वाहन में भरकर लाया गया। नगर पालिका के अफसरों के पास कई वाहन हैं, जो उनकी चाकरी में लगे हैं, लेकिन इन वाहनों का इस्तेमाल करने की बजाए प्रशासन ने मिठाई लाने के लिए कचरा वाहन भेज दिया। ये कचरा वाहन रोज शहर से कचरा उठाता है, स्वतंत्रता दिवस पर यही वाहन झंडावंदन में आए बच्चों के लिए मिठाई लाने में इस्तेमाल कर दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर शिवपुरी जिले की खनियाधाना नगर परिषद ने तो शर्मनाक की हदें पार करते हुए झंडावंदन के बाद डस्टबिन में भरकर बच्चों को बूंदी बांट दी।
देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XXsR7NtSMKw[/embedyt]