हकीम नासिर, महासमुंद. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आज सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.

कलेक्टर ने बताया, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में दावा-आपत्ति 02 अगस्त 2023 से 11 सितम्बर 2023 तक लिया गया था, जिसमें कुल फार्म-6 के अंतर्गत 33,176 एवं फार्म-7 के अंतर्गत 8,872 फार्म प्राप्त हुए एवं शत् प्रतिशत निराकरण किया गया. इस तरह पुनरीक्षण अवधि में कुल 33,176 नये मतदाता पंजीकृत हुए, जिसमें से 18 से 19 वर्ष के 10,462 नए पंजीकृत युवा मतदाता हैं.

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत वर्तमान में महासमुंद जिले में 4,21,140 पुरुष मतदाता, 4,32,742 महिला मतदाता एवं 20 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इस तरह जिले में कुल 8,53,902 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें से 25,677 मतदाता 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता हैं. 80 से अधिक आयु वर्ग के 7,570 वरिष्ठ मतदाता हैं एवं 5,288 दिव्यांग मतदाता एवं 375 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं. जिले का लिंग अनुपात 1028 एवं ई.पी. रेशियो 67.46 प्रतिशत है. महासमुंद जिले में कुल 3,472 कमजोर जनजाति समुदाय (पीवीटीजीएस) के व्यक्ति निवासरत हैं, जिसमें से 1862 व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है, जिनका शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम पंजीकृत किया गया है.

आपको बता दें कि जिले में कुल चार विधानसभा हैं, जिसमें से कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1079 है. निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. विभिन्न निर्वाचन संबंधी टीमों का गठन कर लिया गया है एवं प्रशिक्षण का दौर प्रारम्भ है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे हैं. सभी मतदाताओं को जोड़ने विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिले में बिना भय और निष्पक्ष निवार्चन के लिए प्रतिबद्ध है. 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ऐसे देखें मतदाता सूची में अपना नाम

सबसे पहले निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं

यहां तीन तरीकों से मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है.

पहला विकल्प – विवरण द्वारा खोजे

  • विवरण के जरिए मतदाता सूची में नाम देखने के लिए वि‍वरण द्वारा खोजे पेज पर क्लिक करें.
  • अपने राज्य और भाषा का चयन करें.
  • यहां अपना नाम, पिता अथवा पति का नाम और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक करते ही पोलिंग स्टेशन सहित अन्य जानकारी दिख जाएगी, जिसका प्रिंट भी लिया जा सकता है.

दूसरा विकल्प – EPIC द्वारा खोजे

  • EPIC द्वारा खोजें टैब पर क्लिक करें.
  • EPIC नंबर दर्ज करें.
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही मतदाता सूची में नाम दिख जाएगा.

तीसरा विकल्प मोबाइल द्वारा खोजे

  • मोबाइल द्वारा खोजे टैब पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • ओटीपी प्राप्त कर ओटीपी पर क्लिक करें.
  • सर्च ऑप्शन पर टैब करते ही मतदाता सूची में नाम दिख जाएगा.