लुधियाना. गौमांस की सप्लाई करने वाले एक तस्कर की वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके रड़ी मौहल्ला की है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति नरुला ने इलाका पुलिस को शिकायत दी है।
नरुला ने बताया कि रड़ी मौहल्ला इलाके में उसका घर है। बुधवार रात्रि रड़ी मौहल्ला में एक तस्कर एक्टिवा पर गौमांस की सप्लाई देने पहुंचा। तस्कर ने एक्टिवा को उसके घर के सामने रोका तब वह घर की छत पर खड़ा था। तस्कर ने खरीदार को गौमांस देने के लिए लिफाफा निकाला। लिफाफे में लाल रंग का मांस देख कर शक हुआ तो उसने वीडियो बनानी शुरु की। वह दोनों के पास पहुंचा और मांस के बारे में पूछा तो सप्लाई करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि गौमांस खरीदने वाले व्यक्ति को उन्होंने काबू कर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस के हवाले किया है।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गौमांस बेचने सबंधी शिकायत मिली है। पुलिस ने मांस बेचने ओर खरदीने वाले रशीद ओर सलीम को काबू कर लिया है। मांस से भरे लिफाफे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज अदालत समक्ष पेश कर रिमांड लिया जाएगा। वहीं लैब रिर्पोट आने के बाद खुलासा होगा कि बरामद मांस गौ मांस है या अन्य किसी जानवर का मांस है।
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल