Punjab News: लुधियाना. 2 अक्टूबर को कूमकलां इलाके के गांव बलिएवाल से पूर्व होमगार्ड जवान शलेश कुमार उर्फ शैली का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान छुपाने के लिए ही उसके सिर व मुंह को बुरी तरह से कुचल डाला था. वहीं ये भी मालूम चला है कि ब्याज के पैसे ना लौटाने पर आरोपियों ने फाइनेंसर पूर्व होम गार्ड की हत्या की थी.
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद शलेश कुमार ब्याज का काम करने लगा था. उसने दोनों आरोपियों को 7000 रुपए ब्याज पर दे रखे थे. जो ब्याज समेत 70000 बन गए थे. दोनों आरोपियों की पहचान मंगल सिंह और पूरन सिंह के रूप में हुई है. दोनों ही मांगट गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया है.
मामला उलझाने को मृतक की पैंट उतार भागे थे आरोपी
मामले को उलझाने के लिए शैली की हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी पैंट उतार दी थी. प्राथमिक जांच में तो पुलिस भी ये मानती रही कि शैली के साथ गलत ढंग से शारीरिक संबंध का मामला है जिसके बाद ही आरोपियों ने उसको मौत के घाट उतारा होगा. लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी की पहचान करने के बाद जांच की तो पता चला कि वह ब्याज पर रुपए देने का काम करता है. ऐसे में पुलिस गहनता से जांच करती रही और आरोपियों तक पहुंची.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक