केंद्र सरकार खादी और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच खादी महोत्सव अभियान चलाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘देश के लिए खादी, फैशन के लिए खादी’ का मंत्र दिया है. अगर आप भी 5000 रुपये की रकम जीतना चाहते हैं तो आपको खादी से जुड़े 10 आसान सवालों के जवाब देने होंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है.
खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों, ओडीओपी उत्पादों और विभिन्न स्थानीय रूप से निर्मित पारंपरिक और कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ जैसे अभियानों को आगे बढ़ाना. उत्सव शुरू हो गया है.
इस अभियान के तहत ‘खादी महोत्सव क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खादी के प्रति जागरूक करना है. इसके तहत 20 विजेताओं को 5-5 हजार रुपये मिलेंगे. 300 सेकेंड में 10 सवालों के जवाब देने होंगे.
प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. कम समय में अधिक प्रश्नों का उत्तर देने वाले को विजेता माना जाएगा. आप www.khidiindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आप क्विज दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में दे सकते हैं. यदि प्रश्नों का उत्तर देते समय कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी. यह प्रतियोगिता KVIC MyGov के सहयोग से आयोजित की जा रही है.
गौरतलब है कि खादी को फैशन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अब इसका उपयोग डेनिम, जैकेट, शर्ट, ड्रेस सामग्री, स्टोल, घरेलू सामान और हैंडबैग जैसे परिधान सहायक उपकरण के रूप में किया जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें