कुमार इंदर/जबलपुर, यश खरे/कटनी, आशुतोष तिवारी/रीवा। केंद्रीय मंत्री अरनुराग सिंह ठाकुर आज मध्य प्रदेश के कई जिलों के दौरे पर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान जबलपुर में केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग ईमानदारी की मिशाल पेश करने की बात किया करते थे, आज उनके मंत्री जेल के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब और दिल्ली दोनों ही स्टेट के स्वास्थ्य मंत्री आज जेल के अंदर है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये एक ऐसी सरकार है, जिनके मंत्री जेल के अंदर से सरकार चलाते हैं. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते थे कि जो इस कुर्सी पर बैठता है वह भ्रष्टाचारी हो जाता है. यह बात उन्होंने आज सिद्ध कर दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन लोगों को समझ लेना चाहिए जो जांच एजेंसी पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार होगा तो जांच एजेंसी अपना काम करेगी.

BREAKING: कांग्रेस विधायक को एक साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 3 हजार का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला 

अनुराग ठाकुर रीवा जिले में भी कई कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां ठाकुर ने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ कमलनाथ हाथ पर हाथ रखकर बैठे थे. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता वैक्सीन ना लगवाने की सलाह दे रहे थे. गरीबों में वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा था. फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी को जनता ने मौका दिया जिसके बाद वैक्सीन भी लगाई गई राशन की व्यवस्था करवाई गई. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, छत्तीसगढ़ में भी राशन में 5000 करोड़ का घोटाला उसमें भी कर गए.

जातिगत जनगणना पर सियासत: सिंधिया ने प्रियंका गांधी के बयान पर किया पलटवार, कहा-कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास का बोलबाला है, इसलिए यहां पर विकास की ही चर्चा होती है. मैं बताना चाहता हूं कि देश में सबसे बड़ा नेटवर्क आकाशवाणी का ही है सबसे पुराना भी है. हमने जितने टॉवर्स की योजना शुरू की. उसमें जहां एक और एफ.एम. रेडियो के टॉवर्स 80 प्रतिशत का एफ.एम. नेटवर्क हो जाएगा.

MP Assembly Election: विधानसभा चुनाव में एक साथ आ सकती है कांग्रेस-सपा, इन 5 सीटों पर ठोका दावा

वहीं कटनी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां कांग्रेस के पांव पड़ते हैं, वहां अपराध बढ़ता है. हम सीना ठोक के कहते हैं, जो कांग्रेस ने 60 साल पर नहीं किया वह मोदी ने 8 सालों में करके दिखा दिया. उन्होंने कहा कि फिर से वही मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बनाना हो तो कांग्रेस को चुन लो छत्तीसगढ़ और राजस्थान वालों से पूछो. अनुराग ठाकुर से सुप्रीम कोर्ट के नोटिस देने वाले सवाल पूछने पर बचते नजर आए और कहां नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus