इस्लामाबाद. इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए भारत के पंजाब राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस्लामाबाद में नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने आगे बढ़कर गले लगकर स्वागत किया है.
इतना ही नहीं शपथ ग्रहण समारोह में आए मेहमानों के बैठने की सूची में सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बिठाया गया. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से को आजाद कश्मीर कहता है जबकि भारत सदा से इसे अपना हिस्सा मानता आया है.
इस मामले में सिद्धू का कहना है कि-
‘जनरल बाजवा ने उन्हें गले लगकर कहा, हम शांति चाहते हैं. अगर भारत सरकार शांति के प्रयासों की दिशा में एक कदम उठाती है तो हम यहां दो कदम उठाएंगे. इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि मैं वापस लौट कर अपने देश की सरकार से दोस्ती बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील करूं.’
गौरतलब है कि चुनाव नतीजे आने के बाद इमरान ने अपने साथी पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिद्धू को निमंत्रण भेजा था. जिसमें से केवल सिद्धू ही वहां गए हैं जबकि गावस्कर और कपिल देव ने निजी कारणों से इसमें शामिल होने से अपनी असमर्थता जता दी थी.