पंजाब के करीब साढ़े तीन लाख पेंशनभोगियों को अब उनकी पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उनकी समस्या का समाधान घर बैठे ही व्हाट्सएप, ईमेल या फोन पर हो जाएगा। इस दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ा दिया है।
पेंशनरों की शिकायतों के निपटारे के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम गठित करने के साथ तीन माध्यमों से शिकायत करने की सुविधा शुरू की है। यहां पर शिकायत आएगी तो पहल के आधार पर उनका निपटारा होगा। अगर कोई इससे संतुष्ट नहीं होता तो वह अपनी राय भी उक्त सिस्टम से सरकार तक पहुंचा पाएगा।
सरकार के पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग पंजाब ने इस सिस्टम को तैयार किया है। इसमें पहले एक टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई। पेंशन भोगियों को 1800 180 2148 नंबर पर फोन करना होगा। व्हाट्सएप पर शिकायत देने के लिए 7589002148 नंबर और ईमेल [email protected] पर संपर्क करना होगा। इन नंबरों पर पेंशनभोगी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। पेंशन विभाग के डायरेक्टर ने अपने आदेश कहा कि पेंशनर चाहे पंजाब सरकार के किसी भी विभाग से रिटायर हो, वे इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
पंजाब सबसे ज्यादा पेंशन देने वाले राज्यों में से एक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब उन राज्यों में है, जो अपने पेंशनर्स को सबसे ज्यादा पेंशन दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में पेंशन का हिस्सा राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 2.32 प्रतिशत था। यदि पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाती है, तो इसके और बढ़ने की संभावना है। यानी पंजाब देश में सबसे ज्यादा पेंशन देने वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा।
- पल भर में उजड़ गई दुनिया : मां के सामने दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत, सदमे में पूरा परिवार
- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
- अपडेट : रातभर के तमाशे के बाद सैफ अली पर हमले के संदेही को रेलवे स्टेशन में छोड़ वापस लौटी मुंबई पुलिस
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इस दिन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए नामक…
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई: राज्यपाल के काफिले के पास पहुंचे युवक की कर दी पिटाई, VIDEO VIRAL