पेंड्रा. पेंड्रा के टॉकीज रोड़ स्थित मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े व्यापारी से 3 लाख रुपयों की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं उठाईगिरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आरोपी युवक

दरअसल पेण्ड्रा के मरवाही रोड़ में रहने वाले युगल पोद्दार भारतीय स्टेड बैंक से तीन लाख रुपए लेने गया था और कैश मिलने के बाद वह अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकल गया. टॉकीज रोड़ पर एक दुकान में उसे कुछ पैसे देने थे जिसके लिए वह दुकान में पैसे देने चला गया. युगल रुपयों से भरा बैग को गाड़ी के हैंडल से निकालना भूल गया. तभी बैंक से पीछा करते हुए बाइक सवार दो युवक युगल की बाइक के पास पहुंचे और बाइक की हैंडल में टंगे रुपयों से भरा बैग को लेकर फरार हो गए.

पीड़ित

युगल जब बाहर आया तो उसकी बाइक से पैसों से भरा बैग गायब हो चुका था. जिसके बाद वह इधर-उधर देखने लग गया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह तत्काल थाने पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के बताए अनुसार अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने लगी. इसमें साफ पता चल रहा है कि किस तरह बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को बड़ी चलाकी से अंजाम दिया है. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर ही युवकों की पहचान करने और युवकों की तलाश में जुटी गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है. वहीं एक ही सप्ताह में यह दूसरी घटना है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dnPbZPs7UtU[/embedyt]