शिखिल ब्यौहार/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी के भाजपा से इस्तीफा देते ही बयानों का दौर शुरु हो चुका है। नारायण त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा सौंपते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने बताया कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है। मैं पहले ही कह चुका था मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला हूं। वहीं विधायक के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैदान में नारायण त्रिपाठी उतरे हैं। जनता बताएगी कि आखिर आशीर्वाद किसे मिलेगा।
अलग विंध्य प्रदेश का निर्माण करना मेरा लक्ष्य
बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है। मैं पहले ही कह चुका था कि मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला। आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मैहर जाकर मैहर की जनता और विंध्य की जनता से पूछूंगा कि किस पार्टी से चुनाव लड़ूं? अलग विंध्य प्रदेश का निर्माण करना मेरा लक्ष्य है। विंध्य की जनता को भरोसा दिलाता हूं अलग विंध्य प्रदेश बनकर रहेगा।
MP BREAKING: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, टिकट कटने के बाद से चल रहे थे नाराज
उनके मैहर को जिला बनाने की मांग बीजेपी ने पूरी की
नारायण त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद बीजेपी की ओर से बयान आने भी शुरु हो गए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, भाजपा में सबका स्वागत है। जो आए उनका भी और जो जाए उनका भी। नारायण त्रिपाठी ने बहुत पहले स्पष्ट किया था कि वे पार्टी में नहीं रहेंगे। उनकी मैहर को जिला बनाने की मांग बीजेपी ने पूरी की है। बीजेपी विकास के आधार पर कार्य करती है। भाजपा कार्यकर्ताओं के आधार की पार्टी है। कोई पार्टी छोड़ता है तो ये उनके विषय है। नारायण त्रिपाठी पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैदान में उतरे हैं। जनता बताएगी कि आखिर आशीर्वाद किसे मिलेगा।
कई ऐसे नारायण त्रिपाठी हैं जो भाजपा छोड़ने को तैयार है
वहीं अब नारायण त्रिपाठी के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा – जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को कुचलने का काम किया है यह उसी का परिणाम है। बेंगलुरु की सैर करके आए 24 लोगों को टिकट दिया। अब टिकटों के वितरण में खरीद फरोख्त का काम चल रहा है। कई ऐसे नारायण त्रिपाठी हैं जो भाजपा छोड़ने को तैयार हैं। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा तीन से तीस और चार से चालीस होगा। शिवपुरी, ग्वालियर, गुना में हालत ऐसी है कि कार्यकर्ता भी नहीं मिल रहे हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आएगी यह बीजेपी को छोड़ने की गति भी बढ़ जाएगी। बीजेपी की स्थिति अब और खराब होने वाली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक