भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है। 

भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद त्रिपाठी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है, मैं पहले ही कह चुका था मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला।आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मैहर जाकर मैहर की जनता और विंध्य की जनता से पूछूंगा किस पार्टी से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि अलग विंध्य प्रदेश का निर्माण करना मेरा लक्ष्य है, विंध्य की जनता को भरोसा दिलाता हूं अलग विंध्य प्रदेश बनकर रहेगा।