15 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है. कई लोग नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते हैं. आज हम आपको व्रत में खाने के लिए कुछ अलग चीज बताने वाले हैं. वो है सेब की खीर. ये सेब और दूध से बनी एक स्वादिष्ट मिठाई है, जो पारंपरिक खीर से थोड़ी अलग होती है. सेब की खीर बनाने के लिए सेब को पहले पकाया जाता है और बाद में पकाई हुई दूध की रबड़ी के साथ मिलाया जाता है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

सामग्री

आधा किलो सेब
1 लीटर दूध
100 ग्राम शक्कर
2 बड़े चम्मच पीसे हुए काजू
02 बड़े चम्मच किशमिश
1/2 छोटा चम्मच पिस्ता
1/2 चम्मच हरी इलाइची पाउडर
चुटकी भर बेकिंग सोडा

विधि

  • सबसे पहले सेब को धोकर छील लें और बीज वाला हिस्सा अलग कर दें. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …
  • इसके बाद सेब का गूदा कद्दूकस कर लें.
  • अब एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबा लें उबाल आने पर उसे चलाएं और तब तक पकाएं, जब तक वह आधा न रह जाए.
  • अब दूध में बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • उसके बाद दूध में कद्दूकस किया हुआ सेब डाल दें और चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • खीर के गाढ़ा होने पर उसमें शक्कर और मेवे मिला दें और चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • उसके बाद इलायची पाउडर मिला दें और गैस बंद कर दें. आपकी सेब की खीर तैयार है.