Kanpur News. यूपी में आवारा जानवरों का आतंक जारी है. छुट्टे पशुओं के हमले से लगातार लोगों की मौत हो रही है. कानपुर में घूम रहे आवारा जानवर राहगीरों के लिए आए दिन काल बन रहे हैं. शुक्रवार को एक सांड़ ने पेंटर को पटक दिया, जिससे उसकी जान चली गई. घर के इकलौते कमाने वाले की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
चौबेपुर थाना क्षेत्र के नुनाहा गांव निवासी राजन का बेटा मनोज कुमार (35) पेटिंग का काम करता था. शुक्रवार की देर शाम वह कल्याणपुर से पेंटिंग का काम करके बाइक से घर लौट रहा था. आईआईटी गेट के पास अचानक सामने आए सांड़ से उसकी बाइक टकरा गई. इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया. मनोज सड़क से उठने का प्रयास करने लगा तभी टक्कर लगने से बौखलाए सांड़ ने उसे अपनी दोनों सींगों के बीच में फंसाकर जमीन से करीब छह फीट ऊपर ले जाकर पटक दिया.
इसे भी पढ़ें – किसान को सांड़ों ने पटक-पटककर मार डाला, दहशत में लोग
इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया. हाथ में लाठी, डंडे लेकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को खदेड़ा. बदहवास हो चुके मनोज को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. परिजन बोले प्रशासन की लापरवाही के कारण मनोज की जान चली गई. मनोज के परिवार में पत्नी नैना, बेटी शगुन (6) और बेटा (4) कर्तव्य हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक