स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में खराब शुरुआत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) के लिए राहत की खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) इस सप्ताह के अंत तक कंगारू टीम में शामिल हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने विश्व कप से पहले अनफिट होने के बावजूद हेड को कंगारू टीम में जगह दी थी. हेड ने कहा कि मेरी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और शायद यह मेरी उम्मीद से भी बेहतर है. मैंने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था, क्योंकि सर्जरी कराने पर मुझे अधिक समय तक क्रिकेट से दूर होना पड़ता. Read More- Ind vs Pak World Cup 2023: मंत्र पढ़कर अगली ही गेंद पर Hardik Pandya ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को भेजा था पवेलियन, अब क्रिकेटर ने खोल दिया वाक्ये का राज…
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि सर्जरी का मतलब यह होता कि कम से कम 10 सप्ताह रिकवरी में लग जाते. मैं सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने की संभावना को लेकर उत्साहित हूं. बाएं हाथ के फ्रैक्चर से उबर रहे हेड ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA ODI series) के खिलाफ सितंबर में हुए वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) की गेंद पर चोटिल हो गए थे. यह चोट इतनी गंभीर थी कि विश्व कप टीम में चुने जाने के बावजूद हेड शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए.
29 वर्षीय हेड ने वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के खिलाफ 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. उन्होंने अब तक 58 मैचों की 55 पारियों में 40.47 की औसत और 99.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,064 रन बनाए हैं. इस बीच, उनके बल्ले से तीन शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. हेड का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 152 रन है. ज्ञात हो कि, मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने दोनों मैच (199 और 177) में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. पहले मैच में उसे भारतीय टीम हाथों छह विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे 134 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक