अमित पांडेय, खैरागढ़। कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. खैरागढ़ और डोंगरगढ़ के प्रत्याशी से नाखुश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार (खैरागढ़) अध्यक्ष कोमल दास साहू और युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को दिए अपने इस्तीफा में लिखा कि डोंगरगढ़ विधानसक्षा क्षेत्र से वर्तमान विधायक भुनेश्वर बघेल को प्रत्याशी न बनाकर नए प्रत्याशी के तौर पर हर्षित स्वामी बघेल को टिकट दिया गया है. भुनेश्वर बघेल ने विधायक के रूप में संगठन को अपना पूरा सहयोग किया है, जिस पर उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में पदाधिकारी के तौर पर इस्तीफा सौंप रहा हूं, बतौर कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

इसी तरह युवा कांग्रेस विधानसभा डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपे अपने इस्तीफे में पार्टी द्वारा चुने गए प्रत्याशी को लेकर अपना असंतोष जाहिर करते हुए पद से इस्तीफा देते हुए बतौर कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े रहने की बात कही है.