बॉस हमारी प्रोफेशनल लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. रोजगार देने के अलावा, वह हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमारी गलतियों को सुधार कर बहुत कुछ सीखने का मौका देते हैं. ऐसे में बॉस डे (Boss Day) कर्मचारियों और बॉस के बीच के रिश्ते को बेहतर और मजबूत बनाने का एक बढ़िया अवसर है. यह आपके करियर के विकास में आपके बॉस के योगदान को पहचानने का दिन है.
क्या है बॉस दिवस का इतिहास?
बॉस डे (Boss Day) की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका से हुई थी. यह पेट्रीसिया बेज़ हारोस्की थी, जो इलिनोइस में स्टेट फार्म इंश्योरेंस कंपनी के सचिव के रूप में काम करती थी, जो चाहती थी कि उसके सहयोगी और अधीनस्थ अपने बॉस के लिए अभार व्यक्त करें. उन्होंने वर्ष 1958 में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राष्ट्रीय बॉस दिवस का आयोजन किया और 16 अक्टूबर की तारीख को बॉस दिवस के रूप में चुना. इस दिन पेट्रीसिया बेज़ हारोस्की के पिता का जन्मदिन था. वह अपने पिता को अपना बॉस भी मानती थीं.
1962 में मिली मान्यता
हारोस्की ने महसूस किया कि उनके पिता और सभी बॉस उनके कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाले नेतृत्व क्षमता और परामर्श के लिए प्रशंसा के पात्र हैं. वह चाहती थीं कि कर्मचारी अपने वरिष्ठों की सराहना करें और उम्मीद है कि इस तरह के समारोहों से प्रबंधकों और कर्मचारियों के बीच संबंधों और सौहार्द को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इलिनोइस के गवर्नर ओटो कर्नर ने 1962 में हारोस्की के पंजीकरण को मंजूरी दी और इस तरह 16 अक्टूबर को बॉस डे के रूप में घोषणा की.
ऐसे बनाएं बॉस के लिए ये दिन खास
सरप्राइज पार्टी
किसी भी खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका पार्टी ही है. बॉस डे ले मौके पर आप बॉस के लिए सरप्राइज पार्टी रख सकते हैं. इसके लिए चाहें तो आप ऑफिस में ही पार्टी अरेंज कर लें या फिर कहीं अच्छे से रेस्टोरेंट में पार्टी प्लान कर लें.
केक भी हो खास
आजकल हर सेलिब्रेशन में केक होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में आप भी बॉस के लिए अच्छा सा केक कस्टमाइज करवा सकते हैं. केक में अच्छा सा थैंक्यू मैसेज लिखवा सकते हैं. इससे यकीनन आपके बॉस एकदम खुश हो जाएंगे.
हेल्थ इक्वीपमेंट
अगर आपके बॉस को किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम है, तो उन्हें आप कोई हेल्थ उपकरण गिफ्ट कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं बॉस लेवल का प्रेशर, जिसकी वजह से कई बार ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार चेकअप करवाना भी पॉसिबल नहीं हो पाता. ऐसे में आप उन्हें हेल्थ इक्वीपमेंट्स दें, जिससे वो खुद ही इन चीज़ों पर पैनी नजर रख सकें और जरूरी एहतियात बरतकर स्वस्थ रह सकें.
इंडोर प्लांट
बॉस के केबिन को सजाने, वातावरण शुद्ध बनाने के लिए आप उन्हें छोटा सा इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. ये उनके लिए आपकी केयर को शो करने वाला गिफ्ट है. उन प्लांट को वो अपने ऑफिस के टेबल पर रख सकते हैं और डेफिनेटली उसे देखकर आपको जरूर याद करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें