स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बाहर किया गया, और उनकी जगह पर युवा विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को डेब्यू करने का मौका दिया गया। दिनेश कार्तिक शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप थे, जिसके बाद रिषभ पंत को मौका दिया गया, और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रिषभ पंत ने विकेट के पीछे ऐसा कमाल दिखाया, जिसे लेकर वो दिग्गजों की जमात में शामिल हो ही गए हैं।
रिषभ पंत का रिकॉर्ड
नॉटिंघम से अपने इंटरनेशल टेस्ट करियर का आगाज करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है, पहले बल्लेबाजी में 51 गेंद का सामना करते हुए 24 रन बनाए, जिसमें 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया, और फिर जब बारी विकेटकीपिंग की आई तो वहां भी कमाल किया, और विकेट के पीछे 5 शानदार कैच लपके, और अपने इसी कारनामे के साथ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही सुर्खियों में आ गए, और दिग्गजों के फेहरिस्त में शामिल हो गए।
दरअसल रिषभ पंत ने नॉटिंघम टेस्ट मैच के पहली पारी में अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश करते हुए 5 शानदार कैच लपके, पंत ने कुक, जेनिंग्स, पोप, वोक्स और आदिल राशिद का कैच पकड़ा, पहली पारी में अगर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, तो उसमें पंत के शानदार विकेटकीपिंग का भी अहम रोल रहा।
इसी के साथ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही विकेट के पीछे 5 कैच लपकने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बन गए।पंत से पहेल साल 1955 में नरेन तम्हाणे, 1986 में किरण मोरे, 2015 में नमन ओझा और अब साल 2018 में रिषभ पंत ने ये कमाल किया है।
इतना ही नहीं अगर अपने डेब्यू टेस्ट मैच की डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की बात करें तो सबसे पहले ये कारनामा साल 1966 में ऑस्ट्रेलिया के बायन तेबर ने किया था, फिर 1978 में ऑस्ट्रेलिया के ही जोन माक्लीन ने ये कमाल किया था। और रिषभ पंत ने ये करिश्मा कर दिखाया है।