Punjab News: चंडीगढ़. इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर स्थित एक नामी कैफे के समोसे में काकरोच निकलने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दुकानदार को शोकाज नोटिस जारी कर दिया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आरोपी दुकानदार से 48 घंटे में इस नोटिस का जवाब मांगा है. मामले में शिवांगी गर्ग नाम की लड़की ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल के जरिए शिकायत दी है. उसने बताया कि उसकी मां 14 अक्तूबर को चंडीगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी.
190 रुपए में 2 समोसे दिए थे (Punjab News)
पीड़ित ने यह भी बताया कि दुकानदार ने 190 रुपए में 2 समोसे दिए थे. इस तरह से नामी दुकानदार की ओर से हाइजीन मैंटेन नहीं करना गलत बात है. इसके लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और शारीरिक और मानसिक परेशानी के लिए उपयुक्त हर्जाना भी दिलवाया जाए.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. राकेश रंजन सहाय ने बताया कि उन्हें 17 अक्तूबर को इस मामले में शिकायत मिली है. दुकानदार को शोकाज नोटिस जारी कर दिया है. 48 घंटे में जवाब आने के बाद दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक