सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सालों से जर्जर टूटी सड़कों का दर्द लेकर लोग मतदान करेंगे। दरअसल, प्रदेश में विकास यात्रा हुई कायाकल्प योजना आई, लेकिन शहर की कॉलोनियों में कई सड़कों का निर्माण नहीं हुआ। आश्वासन तो मिले लेकिन गड्ढे कम नहीं हुए। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई, लेकिन सड़कें नहीं बन सकी।

बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाग बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी जो कि वार्ड नंबर 55 जोन नंबर 13 के अंतर्गत आती है। कॉलोनी में विवेकानंद सामुदायिक भवन के आसपास, कटारा स्कूल के बगल में गोधूलि पार्क, एचआईजी, एमआईजी निवासों के सामने हैप्पी डेज स्कूल से एचआईजी 255 तक की सड़कें खराब है।

MP Assembly Election 2023: विधानसभा के 230 माननीयों में से 40% अपराध में लिप्त, ADR की रिपोर्ट में खुलासा, BJP के 39, कांग्रेस के 52 विधायक दागी

इसके साथ ही रियान इंटरनेशनल स्कूल वाला मार्ग एल आई जी 2/1सत्य साईं स्कूल से लेकर एल आई जी 2/ 221 तक कटारा पुलिस चौकी से कटारा चौराहे तक की खराब सड़कों को लेकर नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बार-बार निवेदन करने के बाद भी नहीं बनाई सकी।

केंद्रीय मंत्री ने PCC चीफ पर बोला हमला: कहा- जिस तरीके से ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी, उसी तरह कमलनाथ ने भी बंगाल से आकर छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया

आचार संहिता से पहले कहा गया कि जल्दी कार्य शुरू होगा। ठेकेदार दूसरी जगह काम कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ। कॉलोनी के कई हिस्सों में 10 साल से टूटी हुई सड़कें बहुत जर्जर हो चुकी हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने चुनाव से पहले प्रदेश की सभी सड़कों को बनाने के लिए 750 करोड़ रुपए दिए, लेकिन कॉलोनी में काम ना होने से सभी रहवासियों में भारी आक्रोश है।

चुनाव के कारण नहीं रोका जा सकता महंगाई भत्ता: MP में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने की मांग, कहा- 1 जुलाई 2023 से किया जाए भुगतान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus