Punjab News: फिरोजपुर. रेल विभाग ने कश्मीर घाटी में बड़गाम से बनिहाल तक शुरू की गई नई स्पैशल ट्रेन का यात्रियों को तोहफा प्रदान किया है.
नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरंभ करने की रस्म अदा करते हुए कहा कि इस ट्रेन के मध्य एक विस्टाडोम कोच लगाया जाएगा जिससे यात्रा करने वालों को ट्रेन में बैठे ही कश्मीर घाटी के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे.
रेल मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद दशकों से रेल सेवा से कटी रही. कश्मीर घाटी में वर्ष 2014 के बाद हर दिन नए प्रोजैक्ट शामिल हो रहे हैं.
इस कोच में 40 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह कोच ऊपर एवं दोनों ओर से ट्रांसपेरेंट शीशे से बना होगा. कोच में हर सीट रिवॉल्विंग होगी. डीआरएम फिरोजपुर संजय साहू ने बताया कि यह ट्रेन 19 अक्तूबर से 18 जनवरी तक शुरू की गई है जो रोजाना सुबह 9.10 बजे बड़गाम स्टेशन से चलकर श्रीनगर, अवंतीपुरा, अनंतनाग, काजीगुंड स्टेशनों से होते हुए 11.05 बजे बनिहाल पहुंचेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक