वाराणसी: जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. पिंडरा रायतारा गांव में ढाई वर्ष के मासूम का अपहरण कर उसे पुराने कुएं में फेंक कर हत्या कर दी गई. वारदात की वजह मासूम बच्चे के चाचा का लगभग तीन बीघा जमीन का लालच बताया गया है. फूलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मासूम का शव बरामद किया.
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कुएं के पानी में डूबने की वजह से मासूम की मौत हुई है. मासूम के पिता भैयालाल की मौत बीते सात अक्तूबर को बीमारी की वजह से हो गई थी.
यह भी पढ़ें: UP News : अब मीटर रीडिंग भी करेंगी विद्युत सखियां, जानिए क्यों मिली जिम्मेदारी
सरकारी वाहन चालक के पद से सेवानिवृत्त किशोरी लाल फूलपुर थाना के पिंडरा रायतारा गांव की अनुसूचित बस्ती में रहते हैं. किशोरी लाल के साथ उनके दिवंगत बड़े बेटे भैयालाल की पत्नी निशा देवी व दो वर्ष छह माह का पोता कृष्ण कुमार और छोटा बेटा बाबूलाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता था. किशोरी लाल के अनुसार, बुधवार की रात उनका पोता कृष्ण कुमार उन्हीं के पास सोया था.