Meteor Shower 2023: अक्टूबर महीना अद्भुत खगोलीय घटनाओं का गवाह बन रहा है. हाल ही में दुनिया ने साल का सबसे अद्भुत और सबसे खूबसूरत सूर्य ग्रहण देखा. हालांकि यह ग्रहण अमेरिका में ही सबसे ज्यादा दिखाई दिया था, लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए भी यह पूरी दुनिया में देखा गया. अब इसके बाद फिर से एक अद्भुत नजारा आसमान में दिखाई देने वाला है. 21-22 अक्टूबर को आसमान में टूटते तारों की बारिश होने वाली है. जी हां, उल्का पिंडों की बारिश का अद्भुत नजारा 21 और 22 अक्टूबर को देखा जा सकता है.
नासा के अनुसार, ओरियोनिड उल्कापिंडो की बौछार आज रात सबसे ज्यादा होगी. बड़ी संख्या में छोटे-छोटे उल्कापिंड हमारे वायुमंडल के संपर्क में आएंगे. जिसके घर्षण से ये आग के गोले में तब्दील होकर चमक बिखेरेंगे. बता दें कि ओरियोनिड उल्कापिंडो की बौछार हर साल अक्टूबर के महीने में होती है.
ओरियोनिड उल्कापिंड अपनी चमक और स्पीड के लिए जाने जाते हैं. ये धरती के वायुमंडल में लगभग 66 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से प्रवेश करते हैं. माना जाता है कि ओरियोनिड उल्कापिंडो की उत्पत्ति ओरियन द हंटर नक्षत्र से हुई है. जिसके नाम पर इस उल्कापिंडो का नामांकरण किया गया है. इनका संबंध फेमस Halley’s Comet से है.
अंधेरे में दिखेगा रोमांचकारी नजारा(Meteor Shower 2023)
आज रात बादल साफ रहने पर खुली आंखों से घर से ही इस रोमांच का मजा आप ले सकेंगे. इसे देखने के लिए किसी साफ जगह पर जाएं जहां अधिक लाइट और पॉल्यूशन न हो. अंधेरे में यह नजारा और अच्छे से दिखेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक