रायपुर. फायर ब्रिगेड चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के ऊपर बुधवार देर रात लगभग 11.30 बजे पीपल पेड़ अचानक गिर गया.

पीपल पेड़ के गिरने से मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई. गनिमत ये रही की यह पेड़ किसी राहगीर के ऊपर नहीं गिरा. इतना ही नहीं हादसा देर रात को हुआ इसलिए वाह आवा-जाही भी न के बराबर थी. पेड़ गिरने के बाद तत्तकाल बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं महापौर प्रमोद दुबे भी संकट मोचन मंदिर पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि पेड़ कई सौ साल पुराना है और पेड़ का निचला हिस्सा कई दिनों से खोखला होते जा रहा है, लेकिन यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही है कि पेड़ की ऐसी हालत को देखने के बाद उसके खराब हिस्सा को नहीं काटा गया, यदि पेड़ दिन के वक्त इस भीड़-भाड़ वाले मार्ग में गिरता तो कोहराम मच गया होता.

पीपड़ के पत्तों से खुश होते है हनुमान जी

पीपल का पेड़ घर में होना नकारात्मक माना जाता है, लेकिन यही उसका सही इस्तेमाल किया जाए तो वो आपके समृद्धि का कारण भी बन सकता है. पैसे की तंगी या अन्य किसी तरह की समस्या का समाधान हनुमान जी को प्रसन्न करके किया जा सकता है. हर मंगलवार और शनिवार को किसी पीपल के पेड़ के 11 पत्ते तोड़ लें. ध्यान रहे कि ये पत्ते कहीं से टूटे हुए नहीं होने चाहिए. इसके बाद इन पत्तों को साफ पानी से साफ कर लें. कुमकुम या चंदन मिलाकर इन पत्तों पर राम नाम लिखें. इन पत्तों पर नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. इसके बाद राम नाम लिखे पत्तों की माला बनाएं. इस माला को हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली को अर्पित करें. इस उपाय को प्रत्येक सप्ताह करें. कुछ ही समय में सकारात्मक परिणाम आपके सामने आने लगेंगे. इसके साथ ही सबसे आसान उपाय हनुमान जी को प्रसन्न करने का है कि किसी पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार या शनिवार के दिन बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और काम में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं.